ग्राम पंचायत बड़गढ़ के अंतर्गत प्रस्तावित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 03 के नव-निर्माण को लेकर दो टोले — बडेरा टोला और बोदरा टोला — के बीच विवाद खड़ा हो गया है। बडेरा टोला के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर सिंगरौली को सामूहिक आवेदन देकर निष्पक्ष स्थल चयन की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान सरपंच, जो कि बोदरा टोला की निवासी हैं,