रायपुर: भनपुरी चौंक में अवैध रूप से चांदी जैसी एल्यूमीनियम की सिल्ली परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
Raipur, Raipur | Apr 15, 2025 थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा आरोपी ओंकार जाधव और अजय गेजगे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 56 किलो 300 ग्राम एल्यूमिनियम जैसे चांदी की 115 नग सिल्ली कीमती करीबन 52 लाख रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त ईवी स्कुटर ऐथर क्रमांक सी जी 04 पी क्यू 8047 को धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस के तहत जप्त कर दोनों के विरूद्ध थाना खमतराई में कार्यवाही की गई है