पदमपुर: घमुडवाली पुलिस ने हैरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी को पंजाब से किया गिरफ्तार
पदमपुर तहसील की घमुडवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हैरोइन तस्करी करने वाले तस्कर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बुधवार शाम को 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले आरोपी सोनू को 20 पॉइंट 5 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आरोपी पंजाब से अरुण से हैरोइन लाता था।