पचरुखी: उखई गांव में 3500 लीटर पाश अर्धनिर्मित शराब को किया गया नष्ट
पचरुखी प्रखंड के उखई गांव में सोमवार की दोपहर 1 बजे गुप्त सूचना पर सराय थाना की पुलिस द्वारा 3500 लीटर पाश अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है। पुलिस की आने की भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे।