बहादुरगंज: AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के आवास पर समर्थकों ने बिरयानी लूटी, वीडियो वायरल
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने नामांकन से पहले समर्थकों को बिरयानी का दावत सोशल मीडिया पर वीडियो सन्देश जारी कर दिया था. जिसको लेकर गुरुवार को दोपहर के लगभग 12 बजे तौसीफ़ आलम के निजी आवास गारगाव समर्थको की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग बिरयानी पर टुट पड़े जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया वही बिरयानी की लूट का वीडियो वायरल हो गया