मण्डरायल: लांगरा पुलिस ने काका होटल के पास से पशु चोर को किया गिरफ्तार, दिन में करते हैं रैकी और रात में चोरी
लांगरा थाना पुलिस ने पशुओं को चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल में बुधवार सुबह 9:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में मुखबिर सूचना मिली कि भैंस चोरी का आरोपी अरमान पुत्र इशाक फकीर निवासी चौपडाकुंआ को काका होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।