मुशहरी: बरुराज विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया
बरुराज विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुचे..नामांकन करने के बाद अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शीर्ष नेतृतित्व ने भरोसा जताया उनको आभार प्रकट करते हैं..बरुराज की जनता जिस तरह आशीर्वाद देकर भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने के काम किया था..इस बार भी जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है..