बूरमू: आदिवासी हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए उमेडंडा में बैठक का आयोजन किया गया
Burmu, Ranchi | Oct 12, 2025 रविवार 12 अक्टूबर 2025 समय दोपहर 12:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा में आदिवासी हुंकार रैली जो कि आगामी 17 अक्टूबर को प्रभात तारा मैदान धुर्वा में होना सुनिश्चित हुआ है उसे किस तरह से सफल बनाया जाए इसे लेकर बैठक का आयोजन किया गया।