रेलवे थानेदार पर किन्नरों का हमला, दो गिरफ्तार <nis:link nis:type=tag nis:id=Deoria nis:value=Deoria nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=News nis:value=News nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=Police nis:value=Police nis:enabled=true nis:link/>
Deoria, Deoria | Sep 1, 2025 वायरल वीडियो के अनुसार रविवार की देर किन्नरों के एक समूह द्वारा देवरिया रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर (आस मोहम्मद) जांच करने हेतु साधारण कपड़ों में ही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे थे उनके चेतावनी देते ही किन्नरों के एक समूह ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी, कुर्सी और डस्टबिन आदि से पीटा। हालांकि कुछ यात्रियों ने मदद करने की भी कोशिश की, लेकिन किन्नरों ने उनपर भी हमला कर दिया जिससे स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मच गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर ने किसी तरह थाने की तरफ भागकर अपनी जान बचाई । हालांकि घटना के बाद, जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज कर दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य फरार बताए जा रहे। घटना में अग्रिम कार्रवाई जारी है.