दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी में पुलिस ने फर्जी पेटीएम स्कैनर लगाते युवक को किया गिरफ्तार
सीकर के खाटूश्यामजी में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक शातिर युवक दुकानों पर फर्जी पेटीएम स्कैनर लगाते हुए दुकानदारों के हाथों पकड़ा गया। आरोपी पेटीएम कंपनी का प्रतिनिधि बनकर दुकानदारों को झांसा दे रहा था और उनके असली स्कैनर को नकली से बदल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए युवक की पहचान अजय पुरी, निवासी धामना, तहसील करेरा (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।