पूंगल: जालवाली में भूलवंश पिया कीटनाशक से 21 वर्षीय युवती की हुई मौत
Poogal, Bikaner | Oct 10, 2025 पूगल थाना क्षेत्र के जालवाली रोही स्थित खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय 21 वर्षीय युवती ने भूलवंश कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक के प्रभाव से युवती की मौत हो गई। वहीं मृतका के भाई ने मर्ग दर्ज करवाई है। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन कीटनाशक का छिड़काव कर रही थी और भूल वंश पानी समझकर कीटनाशक दवा को पी लिया।