फर्रुखाबाद: डिलीवरी के 15 दिन बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लोहिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
फतेहगढ़ कोतवाली के गांव महरुपुर सहजू में गौरव कटियार का ईट भट्टा है। उसी भट्टे पर बिहार प्रांत के जनपद नवादा के थाना फेंदुआ क्षेत्र के गांव सितरमपुर निवासी रामवली अपने पूरे परिवार के साथ काम करता था। रामवली की 32 वर्षीय पत्नी सोनिया ने ईट भट्टे पर 15 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया। शनिवार रविवार की रात को सोनिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है।