नवलगढ़: नवलगढ़ के जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन, आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड व प्रशासन मौके पर पहुंचे
नवलगढ़ के जिला अस्पताल में शुक्रवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, विद्युत विभाग सहित प्रशासन मौके पर पहुंचा। और राहत व बचाव कार्य शुरू किए। अधिकारियों ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।