चाचौड़ा: चाचौड़ा विधानसभा के 281 मतदान केंद्रों के गणना पत्रक डिजिटाइजेशन का 100% कार्य पूरा
Chachaura, Guna | Nov 29, 2025 गुना जिले में चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 30 के अंतर्गत तहसील चाचौड़ा कुंभराज मकसूदनगढ़ के 281 मतदान केंद्रों का SIR सर्वे कार्य 100% पूरा 29 नवंबर को हो गया है। एसडीएम कार्यालय चाचौड़ा से जारी जानकारी में बताया गया, चाचौड़ा विधानसभा की तहसील चाचौड़ा कुंभराज मकसूदनगढ़ के 281 मतदान केंद्रों पर गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का 100% कर पूरा कर लिया गया है।