गढ़बोर: चारभुजा पुलिस ने नशे के शौकीन चोरों पर की बड़ी कार्रवाई; कालेसर का खेड़ा स्कूल चोरी के दो आरोपी रिमांड पर
नशे के शौकीन चोरों पर चारभुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; कालेसर का खेड़ा स्कूल चोरी के दो आरोपी रिमांड पर। राजसमंद जिले की चारभुजा पुलिस ने रा.प्रा.वि. कालेसर का खेड़ा स्कूल में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों - धर्मचंद गुर्जर और राजूलाल भील निवासी कालेसर का खेड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नशा और अपने शौक-मौज पूरे करने,