रोडवेज डिपो सोनभद्र ने शुक्रवार सुबह 11बजे मुख्यमंत्री जनता सेवा शुरू किया। इस दौरान दूरदराज के क्षेत्रों में कम किराए में परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी,इसके लिए सोनभद्र के पांच सुदूर क्षेत्रो का चयन किया गया है,जहां सार्वजनिक परिवहन की सेवा उपलब्ध नहीं है, एआरएम विश्राम ने बताया कि सोनभद्र के पांच क्षेत्रों जिनमें मांची भरहरी बैरखड़ सागोबांध और वर्दियां है