कांके: चाईबासा: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में CM के आदेश के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज
Kanke, Ranchi | Oct 26, 2025 चाईबासा में थैलेसीमिया पीडित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने का मामला गंभीर रुप ले लिया है. सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद सिविल सर्जन पर गाज गिरी है. सीएम के आदेश के बाद डीसी ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सिविल सर्जन को सस्पेंड कर दिया है.