प्रतापगढ़ साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए यूपीआई ठगी के शिकार एक पीड़ित के ₹2,00,000 वापस दिलाए। प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया की एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में टीम ने तकनीकी जांच कर पूरी राशि रिकवर की। पुलिस ने नागरिकों से 1930 पर तुरंत शिकायत करने और अनजान लिंक से सावधान रहने की अपील की है।