बनकटवा: पशु के घास काटने के बहाने महिला करती थी शराब की तस्करी, झरौखर पुलिस ने शराब को किया ज़ब्त
पशु के घास काटने के बहाने महिला करती थी शराब की तस्करी, झरौखर पुलिस ने किया शराब को जप्त, पुलिस टीम को देखकर महिला तस्कर शराब को तालाब में फेंक कर नेपाल के तरफ भागने में सफल, 220 बोतल नेपाली शराब हुआ जप्त।