धमधा: वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन रविवार को बिहार रवाना होंगे, बने दो जिलों के प्रभारी, विधायक ने दी बयान
Dhamdha, Durg | Oct 11, 2025 वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन रविवार होंगे बिहार रवाना, बने दो जिलों के प्रभारी,विधायक रिकेश सेन ने शनिवार रात 8 बजे दी बयान,उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के दो जिलों का प्रभारी बनाया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार जाकर चुनाव में BJP का परचम लहराने के लिए कार्य करेंगे।