रेवाड़ी: दिल्ली की घटना के मद्देनज़र जिला रेवाड़ी में हाई अलर्ट
Rewari, Rewari | Nov 10, 2025 जिला रेवाडी में दिल्ली घटना के मद्देनजर #हाई_अलर्ट, सभी लोगों से अपील है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो 112 पर सूचित करें। जिला पुलिस के सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके में हैं। सीलिंग प्लान के तहत इंटर-स्टेट नाको पर व्हीकल चेकिंग की जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल-धर्मशाला की भी चेकिंग की जा रही है।