अमेठी: आवास विकास कालोनी में किरायेदार ने मकान मालकिन को पीटा, महिला घायल
Amethi, Amethi | Oct 21, 2025 किरायेदार ने मकान मालकिन को पीटा, महिला घायल अमेठी। 20 अक्टूबर जिले के आवास विकास कॉलोनी में सोमवार की शाम 6 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक किरायेदार ने मकान मालकिन पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुधा पत्नी रवि यादव अपने आवास विकास स्थित मकान में बॉलीपुर टीकरमाफी की निवासी राधा को किराए पर रखे हुए थीं। राधा पिछले कई महीनों से किराया नहीं दे रही