पचोर में सोना चांदी की व्यापारी की दुकान में एक युवक चोरी की नीयत से घुसा लेकिन व्यापारी की सूझबूझ से वारदात को अंजाम देने में असफल रहा ।पास में रखा चश्मा लेकर फरार हो गया सारा दृश्य पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया ।जहां बुधवार को शाम करीब 5 बजे युवक का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।