सारवां: बेजुकुरा पंचायत क्षेत्र के गांवों में लंबित आवास योजना का बीडीओ और ज़िला टीम ने किया निरीक्षण
Sarwan, Deoghar | Oct 13, 2025 बेजुकुरा पंचायत के विभिन्न गांव में लंबित आवास योजना का प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार के साथ जिले के पहुंची टीम ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर लंबित आवास योजना के लाभुकों से बातचीत कर उन्हें समय सीमा के अंदर आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया।