प्रतापगढ़: पट्टी तहसील क्षेत्र में वन विभाग को डालियां छांटने का आदेश, छोटे आदेश की आड़ में काटे गए कई हरे शीशम के पेड़
पट्टी तहसील मुख्यालय पर लगने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक दशहरे मेले की पूर्व चल रही तैयारी के लिए जिला वन अधिकारी द्वारा सड़क के किनारे पेड़ों की डाल व पल्लव छांटने का आदेश नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल के आग्रह पर दिया है। नगर पंचायत कर्मियों एवं वन कर्मियों के संयुक्त अभियान के दौरान यह कार्रवाई चल रही है। कस्बे के बाईपास पर यह कार्रवाई एक बड़े खेल में तब्