झज्जर: नेहरू कॉलेज में जन-विश्वास, जन विकास कार्यक्रम में धनखड़ ने भी भाग लिया
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि पटेल जी की जन्म जयंती (31 अक्तूबर) से संविधान दिवस (26 नवंबर) तक देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 'रन फॉर यूनिटी' सहित कई आयोजन शामिल होंगे। झज्जर में भी इन कार्यक्रमों की जोरदार तैयारियां की जा रही।