तोकापाल: चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने ग्राम पंचायत एर्राकोट में ₹5 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ग्राम पंचायत एर्राकोट पहुंचे । जहां उन्होंने माता रानी की पूजा अर्चना कर ₹5.00 लाख की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। विधायक विनायक गोयल ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार गांव गांव तक विकास कार्य कर के रही है।