सारंगपुर: सारंगपुर के वार्ड 7 में घर से स्कूटी चुराते चोर का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
सारंगपुर क्षेत्र में लगातार चोरिया बढ़ रही है एसबीआई बैंक के पीछे वार्ड 7 में एक स्कूटी का ज्ञात आरोपी घर में से निकाल कर ले जाते हुए का रविवार को शाम 5:00 बजे सीसीटीवी वीडियो सामने आया है स्कूटी मालिक अली खान ने थाने में शिकायत कराई प्रकरण दर्ज कराया है।