दमोह: दमोह CSP हरिराम पांडे ने लोगों से पटाखे सावधानी से चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की
Damoh, Damoh | Oct 19, 2025 दमोह CSP हरिराम पांडे ने एक बार फिर आज रविवार शाम करीब 5 बजे एक वीडियो जारी करके सभी से दीपावली पर्व पर सतर्कता से पटाखे चलाने और बच्चों को सुरक्षित रख निगरानी में पटाखा चलवाने की अपील की, Csp ने सभी लोगो दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए यातायात नियम पालन और बाइक चालकों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील भी की