श्रीकोलायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत झझु को प्रशासन द्वारा हाल ही में हुए परिसीमन के दौरान पंचायत समिति हदा में शामिल किए जाने के निर्णय का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों में इसको लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है और वे लगातार इस फैसले को बदलकर झझु को कोलायत पंचायत समिति में ही यथावत रखने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर लोग मंत्री से मिले।