पानीपत: 8 बीघा जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
पानीपत के गांव सिवाह में सोमवार रात कार सवार पांच बदमाशों ने एक युवक को घर से बाहर बुलाकर उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसके मुंह में जा लगी और गले में फंस गई। युवक को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।