पीरो: पीरो से कुर्की के वारंटी और शराबी समेत तीन लोग गिरफ्तार
Piro, Bhojpur | Oct 13, 2025 अगियाँव बाजार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से कुर्की के वारंटी व शराबी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अगियाँव बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने सोमवार की शाम 4:00 बजे के करीब बताया कि पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के करवनीया गांव से छापेमारी कर कुर्की के वारंटी राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।