गोपालगंज: गोपालगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हुई: सदर एसडीओ
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद गोपालगंज में प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीमें सड़कों पर उतर आई हैं। निजी वाहनों पर राजनीतिक दलों के झंडे, बैनर और पोस्टर लगाकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।