तामिया: तामिया में पेसा कानून से बंधुआ मजदूरों को मिली आजादी, शॉर्ट फिल्म दिल्ली तक सफल
आज दिन शनिवार 10 जनवरी 6:00 बजे पैसा जिलाधिकारी कमलेश टेकाम ने बताया कि तामिया में जनजाति क्षेत्रो मे वर्षो से जनजाति महिला पुरुष रोजगार के तलाश में बांधों मजदूर बन जाते हैं जिससे पेसा कानून से आजादी दिलाई जाती है जिसको लेकर शॉर्ट फिल्म भी बनाई गई है।