धौलपुर: सर्प के काटने से 3 वर्षीय बालिका की हुई मौत
सदर थाना इलाके के सरानी खेड़ा गांव के पास स्थित गांव रीछ पुरा निवासी 3 वर्षीय रौनक पुत्री कैलाशी कुशवाह की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शाम को रौनक घर पर खाना खा रही थी। तभी उसे सर्प ने काट लिया। जिस पर परिजन जिला अस्पताल धौलपुर लेकर आए। जहां से उसे जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान धौलपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत