कानपुर: तहसीलदार की कोर्ट से कारीगर को रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, डीएम ने जांच बैठाई
कानपुर के सदर तहसील में तहसीलदार न्यायिक को कोर्ट से कारीगर का रिश्वत लेते वीडियो गुरुवार 10:00 बजे वायरल हो गया मामला संज्ञान में आने पर दम जितेन प्रताप सिंह ने मामले की जांच एडीएम न्याय को सौंप है हालांकि पब्लिक एप इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है