पानापुर: करचोलिया: पुलिस ने झूठी प्राथमिकी का किया पर्दाफाश, पत्नी की आत्महत्या के बाद शव गंडक नदी में फेंका
Panapur, Saran | Sep 24, 2025 वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने बुधवार की सुबह 10 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी दी कि पानापुर थाना को संतोष गिरी, पिता स्व. सत्यनारायण गिरी, ग्राम-करचौलिया द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि उनकी पत्नी की हत्या उनके भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा कर दी गई हैं कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान, मानवीय आस