परसिया: परासिया: 24 बच्चों की मौत के जिम्मेदार सिरप कोल्ड्रिफ का केमिस्ट रिमांड खत्म होने पर न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया
जहरीले कोल्ड्रिफ सिरप की निर्माता कंपनी श्रेसन की केमिस्ट के माहेश्वरी का रिमांड आज खत्म हो गया। एसटीएफ ने शनिवार को पांच बजे महिला केमिस्ट को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने केमिस्ट को जेल भेज दिया।एसटीएफ ने महिला केमिस्ट को तमिलनाडू से गिरफ्तार किया था। न्यायालय से तीन दिनों की रिमांड मिली थी। केमिस्ट का मुलाहजा कराकर न्यायालय में पेश किया गया।