बरही: छिंदिया टोला में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला, पुलिस कर रही है मामले की जांच
Barhi, Katni | Dec 1, 2025 बरही नगर के छिंदिया टोला में एक यह क्लास फांसी की फंदे पर मिलने से सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है जानकारी के अनुसार गुरु कोल उम्र लगभग 25 वर्ष घर से एक दिन पूर्व लापता हो गया था आज सुबह उसकी लाश फांसी के फंदे पर पेड़ से लटकती मिली है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर जांच कर रही है।