बटियागढ़: बोरी गांव में छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, स्वच्छता बनाए रखने की अपील की
ग्राम पंचायत बोरी गांव मे स्कूली छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली,स्कूल से प्रारंभ रैली गांव के मुख्य मार्गो से होकर वापिस स्कूल पँहुची, छात्र छात्राओं ने लोगो से गांव को स्वच्छय और सुंदर रखने, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की अपील की,हाथों में तख्तियां लेकर विद्यार्थीयो ने लोगो को जागरूकता का सन्देश दिया,