बटियागढ़: इस्लामपुरा स्कूल विवाद: लोगों ने स्कूल का नाम खमरिया टपरिया करने की मांग की
बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खमरिया के इस्लामपुरा स्कूल विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, प्रशासन द्वारा स्कूल का नाम इस्लामपुरा की जगह खमरिया करके कोष्ठक में इस्लामपुरा अंकित करने के बाद आज हिन्दू संगठन और ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया और गांव का मूल नाम खमरिया या खमरिया टोला करने की मांग की