बटियागढ़: रजपुरा जांगूपुरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक चालक, राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया
रजपुरा जांगूपुरा मार्ग पर एक बाइक चालक ल अनियंत्रित होकर गिरने का मामला सामने आया,आज मंगलवार रात करीब 8 बजे घटना के बाद मौके से निकल रहे राहगीरों की मदद से घायल बाइक चालक रामप्रसाद कोंदर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बाइक चालक पितृपक्ष कार्यक्रम से गांव वापिस लौट रहा था