बटियागढ़: बटियागढ़ तहसीलदार व मगरोन पुलिस की मौजूदगी में मंगोला, कबीरपुर में ग्रामीणों ने शराबबंदी का निर्णय लिया
बटियागढ ब्लाक की ग्राम पंचायत मंगोला और कबीरपुर में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया,ग्रामीणों द्वारा बुलाई गई बेठक में बटियागढ तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी और मगरोन थाना प्रभारी बीएल पटेल व पुलिस की मौजूदगी में यंहा शराबबंदी के निर्णय लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा ना ही शराब पीकर उत्पात करेगा.