लखनपुर: लुण्ड्रा के MLA प्रबोध मिंज ने ग्राम कटिंदा कुन्नी अरगोती हाईस्कूल की छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कटिन्दा 30, कुन्नी 27, अरगोती 41, हाइ स्कूल में अध्यनरत कक्षा नवमी की 98 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया था। विधायक ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। साइकिल पाकर छात्राएं खुश हुई और साइकिल की घंटी बजाकर अतिथियों का अभिवादन किया।