दतिया नगर: विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला जेल में कार्यक्रम आयोजित, कैदियों को दी गई समझाइश
विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला जेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सजायाफ्ता कैदियों को विधिक सहायता के सम्बंध समझाईश दी गई। कैदियों इसे अपील के सम्बंध में पूछताज की गई सभी ने अपनी-अपनी न्यायालय में अग्रिम अपील के सम्बंध जानाकरी दी और कोई अपील आज तक शेष नही होना बताया गया। महिला बैरिक निरीक्षण किया गया।