चतरा: बलबल स्थित बीआरसी भवन में शिक्षकों की हुई बैठक, कई निर्देश जारी
Chatra, Chatra | Nov 8, 2025 प्रखंड अंतर्गत बलबल स्थित बीआरसी भवन में शिक्षकों का बैठक शनिवार के चार बजे सम्पन्न हो गया।बैठक में बीईईओ,बीपीओ मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में शिक्षकों के बीच विद्यालय के कार्य को लेकर कई बिंदु पर चर्चा हुई। जिसमें यू डायस में बच्चों का नाम अपलोड करने, ई कल्याण अप टू डेट करने,जन्म प्रमाण पत्र, आधार,भूमि प्रतिवेदन,रेल प्रोजेक्ट,प्रयास कार्यक्रम सहित