हरलाखी: हरलाखी थाना परिसर में सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
बेनीपट्टी अनुमंडल के 31-हरलाखी विधानसभा में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ सम्बंधित थाना प्रभारी एवं BDO की मौजूदगी में ( CI बेनीपट्टी, DCLR & SDPO) ने हरलाखी थाना में बैठक रविवार को किया। जिसमें vulnerable बूथ एवं अन्य बिंदु पर दिशा निर्देश दिया गया।