पताही: पताही श्याम सुंदर पाठक प्लास टू विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को पताही प्रखंड के श्याम सुंदर पाठक प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार झा ने किया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बखरी गांव, मुख्य बाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंची।