सहसवान: सहसवान कोतवाली पुलिस ने गौकशी व गैंगस्टर के अभियुक्त के साथ की मुठभेड़
सहसवान पुलिस नें एक गौकश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, आरोपी गौकशी की घटना करता था कारित, मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस सें गौकश की हुई मुठभेड़ आरोपी पर पहले सें गौकशी गैंगस्टर सहित पहले सें 11 मुकदमे है पंजीकृत, एक अवैध तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस व गौकशी की घटना में प्रयोग किये जाने बाले उपकरण के साथ गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है।