हसनपुर: रहरा पुलिस ने धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी करने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय अमरोहा अमित कुमार आनन्द के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हसनपुर सर्किल दीप कुमार पन्त व थानाध्यक्ष श्री अतवीर सिंह चौहान थाना रहरा के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के अन्तर्गत थाना रहरा की मिशन शक्ति टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1. विजय पुत्र खमानी, 2. कपिल पुत्र ब्रहमसिंह नि०गण ग्राम शहबाजपुर गुर्जर थाना रहरा जिला।